featured क्राइम अलर्ट देश

मणिपुर में सेना के जवानों पर किए आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी

9og7pv7 manipur ambush 625x300 13 November 21 1 मणिपुर में सेना के जवानों पर किए आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी

मणिपुर में सेना के जवानों पर आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। इस हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर मेजर विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए। यही नहीं आतंकियों ने मेजर विप्लव के साथ मौजूद उनकी पत्नी और 8 साल के मासूम बेटे को भी गोलियों से छलनी कर दिया।

इस हमले की जिम्मेदारी मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट ने ली है। वहीं, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-  महिला कांग्रेस ने किया कंगना के खिलाफ प्रदर्शन

परिवार के साथ बटालियन हेडक्वार्टर लौट रहे थे कर्नल विपल्व
म्यांमार से सटे मणिपुर के चूराचांदपुर जिले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी को निशाना बनाया गया और उनके काफिले पर ये जानलेवा हमला हुआ। ये हमला भी तब हुआ जब 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी फॉरवर्ड कैंप से वापस लौट रहे थे। उस समय उनके काफिले में उनका परिवार भी मौजूद था, लेकिन क्योंकि आतंकियों को उनकी मूवमेंट की पूरी जानकारी थी।

ऐसे में एक तय रणनीति के तहत सिंघाट में उनके काफिले को निशाना बनाया गया और ये बड़ा हमला हो गया। इस हमले में मेजर विपल्व त्रिपाठी, इनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और आठ साल के बेटे आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हमले में मेजर और इनके परिवार के अलावा राइफलमैन सुमन स्वर्गियारी, खतनई कोनयक, आर पी मीणा, श्यामल दास में शहीद हो गए।

पीएम मोदी ने जताया दुख
मणिपुर हमले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनेताओं ने घटना पर गहरा शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘’मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’

Related posts

Farmers Protest: मुजफ्फरनगर में महापंचायत के लिए मंच तैयार, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Aman Sharma

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू करेगा एनडीए में शामिल होने की घोषणा

piyush shukla

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कार से मिले 4 करोड़ रुपये पुराने नोट

bharatkhabar