देश Breaking News

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कार से मिले 4 करोड़ रुपये पुराने नोट

rupes 2 1 मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कार से मिले 4 करोड़ रुपये पुराने नोट

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र की अंतर्राज्यीय सीमा पर शुक्रवार देर शाम वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस दल ने कार से दो सूटकेस और एक बैग से चार करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शाहपुर थाने के प्रभारी संजय पाठक ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के चलते यहां आचार संहिता लगी हुई है, अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकियां बनाई गई हैं।

rupes_2

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की सीमा पर अंतुरली चौकी पर चल रही चेकिंग में मलकापुर से आ रही कार में नोटों से भरे दो सूटकेस व एक बैग मिला।”

पाठक के मुताबिक, इस कार में बुरहानपुर निवासी शब्बीर हुसैन अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, जांच के दौरान उन्होंने सूटकेस और बैग में 50 लाख रुपये होने की बात कही, जब दो सूटकेस व बैग में रखे नोट गिने गए तो वे चार करोड़ रुपये निकले। यह 1,000-1,000 रुपये के पुराने नोट हैं।

उन्होंने बताया कि बरामद की गई रकम आयकर विभाग को सौंप दी गई है और शब्बीर हुसैन के खिलाफ धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, एक नागरिक हुआ जख्मी

Rani Naqvi

President in Lucknow: राष्ट्रपति दौरे का आखिरी दिन, जानें पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

कर्नाटक: दलित जोड़े को मंदिर में शादी की अनुमति न मिलने पर मामला दर्ज

Neetu Rajbhar