featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,514 नए मामले, 251 की हुई मौत

covid कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,514 नए मामले, 251 की हुई मौत

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल  12,514 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 12,718 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर  3,36,68,560 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार यानी 1 नवंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 251 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,58,817 हो गई है जो बीते 248 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.46 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में  12,77,542 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 106.31 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 8,81,379 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक  60.92 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 79,795 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (20,277), तमिलनाडु (11,492), कर्नाटक (8,296) और पश्चिम बंगाल (8,296) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेला कार्यों की ली समीक्षा बैठक,जानें अधिकारियों को क्या दिए निर्देश

Yashodhara Virodai

कश्मीर के हालातों पर राजनाथ की उच्चस्तरीय बैठक

kumari ashu

प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का होगा कम्प्यूटरीकरण, इस दिन होगा ब्याज रहित बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम

Aman Sharma