Breaking News featured उत्तराखंड देश

प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का होगा कम्प्यूटरीकरण, इस दिन होगा ब्याज रहित बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम

WhatsApp Image 2021 02 05 at 3.13.41 PM प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का होगा कम्प्यूटरीकरण, इस दिन होगा ब्याज रहित बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावतत द्वारा 6 फरवरी, 2021 को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 3 लाख रुपये का ब्याज रहित बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम जनपद देहरादून के बन्नू स्कूल, रेसकोर्स मैदान में किया जाना प्रस्तावित है। इस बात की जानकारी निबन्धक, सहकारी समितियाँ उत्तराखण्ड बी.एम.मिश्र दी है। साथ ही यह भी बताया कि ऋण वितरण कार्यक्रम प्रदेश के 100 स्थानों पर एक साथ किया जाना है। जिनके अन्तर्गत यह कार्यक्रम 95 विकासखण्ड एवं 5 अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद देहरादून से वर्चुअल माध्यम से समस्त कार्यक्रम स्थलों में लोगों के साथ संवाद भी स्थापित किया जाएगा।

प्रदेश की समस्त बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियाँ कम्प्यूटरीकृत होंगी-

इसके साथ ही यह भी बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषियेत्तर कार्यों के लिए कृषि यन्त्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में प्रदेश की 200 बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन हेतु हार्डवेयर भी वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन हेतु लगभग 40 करोड़ का व्यय किया जाना है। जिसमें 25 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। मार्च 2021 तक प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा तथा उत्तराखण्ड देश का प्रथम ऐसा राज्य होगा, जहाँ प्रदेश की समस्त बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियाँ कम्प्यूटरीकृत होंगी।

Related posts

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के आसार, सीएम उद्धव आज बैठक में लेंगे फैसला

pratiyush chaubey

सुशांत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में घिरी रिया

Samar Khan

T20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका का इंग्लैंड से मुकाबला आज

Neetu Rajbhar