featured Travel यूपी राज्य

त्योहारों के सीजन में यूपी परिवहन निगम का बड़ा तोहफा, 2 नवंबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेंगी कई लग्जरी बसें

bus fare त्योहारों के सीजन में यूपी परिवहन निगम का बड़ा तोहफा, 2 नवंबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेंगी कई लग्जरी बसें

लखनऊ || इस बार त्योहारों के सीजन में यूपी परिवहन निगम ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले के तहत 2 नवंबर से 10 दिन तक लग्जरी, सामान्य और एसी बसों का संचालन किया जा रहा है।

3000 विशेष बसों का हो रहा है संचलन

यूपी परिवहन निगम ने इस बार 3000 विशेष बसों के संचरण का निर्णय लिया है इन बसों का संचालन उत्तर प्रदेश लखनऊ और कानपुर तक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रबंधक निर्देशक नवदीप रिणवा ने सभी क्षेत्रीय व स्थानीय प्रबंधकों को बसों के बेहतर संचालन के लिए पूर्ण निर्देशित कर दिया है।

दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें कब तक रहेगी रोक?

पर्याप्त संख्या में यात्री कर सकेंगे सफर

यूपी परिवहन निगम की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह विशेष बसें 2 से 11 नवंबर तक चलाई जाएंगी। जिनको लेकर चालक व परिचालकों को पहले से ही नियम बता दिए गए हैं। जिसके तहत फरियाद संख्या में यात्रियों को सफर कराया जाएगा या नहीं गंतव्य से सीधे रूट की ओर बढ़ते हुए अगर बस में जगह है तो सवारियों को बैठाया जा सकता है और यदि कोई चालक व परिचालक इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बस स्टेशन पर व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए गए हैं ₹10000

इस फेस्टिवल सीजन यात्रियों के लिए चलाई जा रही स्पेशल बसों के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं इस व्यवस्था की कड़ी में बस स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था व सूचना प्रसारण के समुचित साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसको लेकर यूपी परिवहन विभाग ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

चालक परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इन 9 दिनों में बेहतर काम करने वाले व फेस्टिवल सीजन के दौरान छुट्टी ना लेने वाले चालक व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। संविदा चालकों व परिचालकों को ₹35 प्रति दिन के रेट से अधिकतम 3150 रुपए, साथ ही ग्रामीण इलाकों के संविदा चालकों व परिचालकों को ₹400 प्रतिदिन के रेट से अधिकतम ₹4000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Related posts

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आ रहे हैं भारत, अहम माना जा रहा ये दौरा

pratiyush chaubey

‘पद्मावती’ पर भंसाली के साथ आए ‘राम-लीला’

shipra saxena

11 जनवरी 2022 का राशिफल: मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar