featured यूपी राज्य हेल्थ

केजीएमयू में तीमारदारों को परेशानियों से मिलेगी राहत , जानिए क्या है नई व्यवस्था

डिजिटल ओपीडी से होगा केजीएमयू में इलाज, वीडियो कॉल से जुड़ेंगे मरीज

लखनऊ || केजीएमयू यानी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब शव वाहन को लेकर तीमारदारों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत ट्रामा सेंटर से न्यूनतम दर पर शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए संस्थान ने दो वाहनों का इंतजाम किया गया है। यह वाहन हमेशा ट्रामा सेंटर पर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इन वाहनों की बुकिंग के लिए एक काउंटर भी बनाया गया है।

ट्रामा सेंटर पर उपलब्ध इन वाहनों का उपयोग उन मरीजों के लिए किया जाएगा। जो मुख्य परिसर या फिर ट्रामा सेंटर में दम तोड़ते है। ट्रामा सेंटर पर उपलब्ध यह वाहन लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों तक शव पहुंचा सकेंगे। हालांकि इससे पहले ट्रामा सेंटर के आसपास विभिन्न निजी शव वाहन गाड़ियां चलती थी। इसी कारण कई बार विवाद खड़े हुए हैं। इसी समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस व्यवस्था को करने का निर्णय लिया है। साथ ही इस व्यवस्था को लेकर कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने मुख्य अधीक्षक और अधीक्षक कार्यालय की प्रशंसा भी की है।

Barabanki Accident: केजीएमयू में घायलों का फ्री इलाज, मंत्रियों ने जाना हालचाल

नई व्यवस्था के प्रमुख बिंदु

  • न्यूनतम दर पर ट्रामा सेंटर पर उपलब्ध होंगे शव वाहन
  • बुकिंग के लिए बनाया गया एक अलग काउंटर
  • ट्रामा सेंटर में ही उपलब्ध रहेंगे वाहन
  • 10 किलोमीटर तक की दूरी पर ₹500 में उपलब्ध होगा वाहन
  • 10 किलोमीटर से ज्यादा होने पर प्रति किलोमीटर 10 रुपए का करना होगा भुगतान

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 20 अगस्त को इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

केंद्र पर राहुल का हमला- वैक्सीन के मामले में राज्यों को BJP-Congress में न बांटे सरकार

Shailendra Singh

देश में आज से खुल जाएंगे पर्यटन स्थल, ताजमहल समेत आगरा की ये ऐतिहासिक जगह रहेंगी बंद

Rani Naqvi