featured क्राइम अलर्ट यूपी

यूपी: 5 लाख इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने किया ढेर, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर पर की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज तड़के एसटीएफ ने डकैत गौरी यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। सुबह करीब चार बजे हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। काफी देर तक चली मुठभेड़ में आखिरकार एसटीएफ के जवानों ने गौरी यादव को मार गिराया।

एसटीएफ की टीम ने उसके पास से एके 47, सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 12 बोर की बंदूक और 2 कट्टे बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने की है।

बता दें, मुठभेड़ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास हुई। गौरी यादव पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने 31 मार्च को 25 हजार के इनामी भालचंद को भी माधव बांध के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। गौरी यादव बीहड़ में ददुआ और ठोकिया के बाद खौफ का बड़ा नाम हो गया था। गौरी यादव की काफी समय से तलाश चल रही थी।

4 महीने पहले इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। लगभग 20 साल पहले डकैती की दुनिया में आने वाला गौरी यादव ने 2025 में अलग गैंग बना लिया था।

Related posts

कोरोना का कहर: 24 घंटे सामने आए 42766 नए केस, 308 की मौत

Rahul

गूगल ने सर जॉन टेनील की 200वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर किया याद, जाने कौन है ये हस्ती 

Rani Naqvi

यूपी चुनाव को लेकर शाह की हुंकार: मतदाताओं की पसंद होगी भाजपा

bharatkhabar