featured खेल देश

भारत vs पाकिस्तान: मैच देखने के लिए भारत में लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन, पाक में मिठाईयां बननी शुरू

indvspak 1617173243 भारत vs पाकिस्तान: मैच देखने के लिए भारत में लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन, पाक में मिठाईयां बननी शुरू

भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर आज दोनों ही देशों में फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत में जगह-जगह पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों ने मैच देखने की तैयारियां कर ली हैं। तो वहीं पाकिस्तान में मिठाईयां बननी शुरू हो गई हैं।

 भारत में मैच देखने के लिए लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन

भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर आज दोनों ही देशों में फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत में जगह-जगह पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों ने मैच देखने की तैयारियां कर ली हैं। होटल और रेस्त्रां में मैच देखने के लिए लोगों ने खासी तैयारियां कर रखी हैं। कहीं भारत की जीत की भविष्यवाणी की जा रही है तो कही मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर ने देश के 35 शहरों में 75 स्क्रीन्स पर वर्ल्ड कप के मैच दिखाने की प्लानिंग की है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स में ही स्टेडियम का माहौल देने की पूरी तैयारी है।

पाक सरकार ने जगह जगह डिजिटल स्क्रीन लगवाईं

वहीं पाकिस्तान में भी मिठाईयां बननी शुरू हो गई हैँ। यहां पाक सरकार ने जगह-जगह डिजिटल स्क्रीन लगवा दी हैं। लोग अपने रिश्तेदारों को बुलाकर मिठाईयां बनवा रहे हैं। वहीं कुछ रेस्टोरेंट्स ने अपने ग्राहकों के मनोरंजन के लिए नागरिकों को भी पर्दा वाले स्टाइल में भारत-पाक मुकाबला दिखाने का इंतजाम किया है। पाकिस्तान में लोगों ने अपने रिश्तेदारों को घर पर बुला लिया है। मैच के दौरान खाने का बंदोबस्त भी किया गया है। लाहौर प्रेस क्लब समेत कई रेस्त्रां ने इसकी खास तैयारी की है।

2 साल के बाद भारत और पाकिस्तान आमने सामने

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हर बार ही दोनों देशों के लोगों में खासा उत्साह बना रहता है। दोनों देशों के लोग मैच का पूरा आनंद लेते नजर आते हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ दो टीमों का नहीं बल्की दो देशों का मैच बन जाता है। दो वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर से इनका मुकाबला होने जा रहा है। आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं।

 

Related posts

2019 में होने वाले लोकसभा सभा चुनाव में बीजेपी पर इतिहास दौहराने का दबाव

Rani Naqvi

तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

Rani Naqvi

विधानसभा चुनाव की तारीखें तय! जानिए 5 राज्यों में कब होंगे मतदान?

Shailendra Singh