featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,906 नए मामले, 561 की हुई मौत

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 15,906 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देश भर में 16,479 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,35,48,605 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार यानी 24 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 561 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,72,594 हो गई है जो बीते 235 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.51 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 77,40,676 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 102.10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 81,155 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (27,634), तमिलनाडु (13,280), मिजोरम (8,943) और कर्नाटक (8,943) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

हज जाने वाले यात्रियों के लिए सउदी अरब ने बनाया नया कानून, इसबार कई यात्री नहीं जा पाएंगे हज

Shailendra Singh

आज का राशिफल : 25 जुलाई को मकर, कुंभ और मीन राशि वाले रहें सकारात्मक, पहुंच सकती है ठेस 

Rahul

सब्जियों की माला पहनाकर देवी शंकुभरी को रिझाने में तल्लीन दिखे भक्त, भाव से की अष्टमी पूजा

Trinath Mishra