featured यूपी

हज जाने वाले यात्रियों के लिए सउदी अरब ने बनाया नया कानून, इसबार कई यात्री नहीं जा पाएंगे हज

हज जाने वाले यात्रियों के लिए सउदी अरब ने बनाया नया कानून, इसबार कई यात्री नहीं जा पाएंगे हज

गोरखपुर: भारत के हज यात्रियों के लिए सउदी अरब सरकार ने एक नई गाइड लाइन जारी की है। सउदी अरब हज पर भारत से उन यात्रियों को ही हज करने देगा जिन्होने कोविशील्ड के दोनों टीके लगवाए है। साथ ही 6 महीने से बीमार भी नहीं पड़े हो इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा।

सउदी अरब की नई गाइडलाइन

गोरखपुर से हज जाने वाले आवेदकों को कमेटी ऑफ इंडिया को एक शपथ पत्र देकर बताना होगा कि वह पिछले 6 महीने से बीामार नहीं पड़े है। आवेदन करने वाले ने कोवीशील्ड कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है।

फ्लाइट का शेड्यूल भी तय नहीं

सउदी की नई गाइडलाइन से गोरखपुर-बस्ती मंडल के 472 आवेदकों की यात्रा पर संशय बना हुआ है। इन आवेदकों की जून के तीसरे सप्ताह से रवानगी शुरू होनी है। अभी तक यात्रियों का प्रशिक्षण और रवानगी की प्रकिया शुरू नहीं पाई है।

हज जाने वाले आवेदकों को अभी वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगा पाए है और यात्रियों की फ्लाइट का शेड्यूल भी तय नहीं हो पाया है।

सउदी अरब की नई गाइड लाइन की जानकारी हज कमेटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर मकसूद अहमद खान ने दी है।

Related posts

56 ऐसे देश जिनमें वीजा लगवाए बिना ही घूमने जा सकते हैं, जानें  विदेशी पर्यटन से जुड़ी खास बातें 

mahesh yadav

धोनी के संन्यास को लेकर साक्षी ने ने की भावुक पोस्ट

Ravi Kumar

कपालभाति प्राणायाम: कई बीमारियों का इलाज है ‘कपालभाति’, ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Saurabh