देश

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

international travelers

देश में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। हालांकि, सरकार अब भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक, टेस्ट रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। सभी यात्रियों को रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए घोषणा-पत्र भी देना होगा।

गाइडलाइन के साथ ही सरकार ने उन देशों की की सूची जारी की, जहां से आने वाले यात्रियों को जरुरी नियमों का पालन करना होगा। सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाम्बे शामिल हैं। इन देशों को खतरे वाले देशों की सूची में रखा गया है।

Related posts

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा पहुंचे अल्मोड़ा

Kalpana Chauhan

25 जुलाई से होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे

Rani Naqvi

भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्विटर पर पोस्टर किया जारी, बताया- लुटेरा

Rahul