featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 14,146 नए मामले, 144 की हुई मौत

लखनऊ: अब आसानी से लगेगी कोरोना की दूसरी वैक्सीन, सरकार ने बनाया यह प्लान...

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 14,146 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 19,788 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,34,19,749 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार यानी 17 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 144 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,95,846 है। जो 220 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.57 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 41,20,772 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 97,65,89,540 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 11,00,123 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 59,09,35,381 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 91,478 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (33,224), तमिलनाडु (15,022), मिजोरम (12,776) और कर्नाटक (9,537) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

Balika Vadhu Director सब्जी बेच रहे, ये बेरोजगारी का सितम है या मुकद्दर की सजा?

Trinath Mishra

टीआरएस लीडर आई गोपी ने जमीन विवाद को लेकर महिला की छाती पर मारी लात

piyush shukla

जम्मू-कश्मीर की ये महिला पत्थरबाज बनी महिला फुटबॉल टीम की कप्तान

Breaking News