Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन यूपी

Balika Vadhu Director सब्जी बेच रहे, ये बेरोजगारी का सितम है या मुकद्दर की सजा?

Balika Vadhu Director रामवृक्ष
  • भारत खबर || लखनऊ

Balika Vadhu Director सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। आजमगढ़ के रहने वाले रामवृक्ष गौड़ लॉक डाउन के बाद मुंबई से अपने गांव आ गए थे और उसके बाद अपने पैतृक कार्य को ही आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

रामवृक्ष गौड़ ने बालिका वधू का निर्देशन किया था जो टेलीविजन चैनल में बेहद चर्चित धारावाहिक हुआ था। मुंबई से आने के बाद रामवृक्ष अपने गांव में ही सब्जियां बैठकर घर परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

आजमगढ़ में रहते हैं Balika Vadhu Director रामवृक्ष

जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद निवासी Balika Vadhu Director रामवृक्ष 2002 में अपने दोस्त की मदद से मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने पहले बिजली विभाग में काम किया, इसके बाद टीवी प्रोडक्शन में कई अन्य विभागों में भाग्य आज़माया और फिर अपने मेहनत के दम पर टेलीविजन दुनिया में शानदार छाप छोड़ी।

Balika Vadhu Director रामवृक्ष
Balika Vadhu Director रामवृक्ष

balika vadhu Balika Vadhu Director सब्जी बेच रहे, ये बेरोजगारी का सितम है या मुकद्दर की सजा?

Balika Vadhu Director रामवृक्ष ने बताया कि मुंबई में फिल्मों की शूटिंग का कारोबार ठप हो चुका है लगभग 1 साल तक अभी वहां कोई गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है इसलिए हमें सब्जियों को देखकर अपने परिवार को पालने पर मजबूर होना पड़ा है। राम ने शो निर्देशक के रूप में कुछ तो लोग हैं और सुजाता पर भी काम किया है। उन्होंने रणदीप हुड्डा, सुनील शेट्टी, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव और मिलिंद गुणाजी के साथ फिल्मों के निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

 

Related posts

न्यूली मॉम करीना ने सैफ के साथ किया रोमांटिक डिनर…देखिए तस्वीरें

shipra saxena

सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वैक्सीन के लिए आवेदन करने वाली दूसरी कंपनी बनी- सूत्र

Hemant Jaiman

चमोली आपदा में अब तक 54 की मौत , राहत बचाव कार्य जारी

Aman Sharma