featured देश

हर भारतीय को मिलेगा चिकित्सा बीमा, जानें और क्या कुछ होगा ख़ास

health insurance हर भारतीय को मिलेगा चिकित्सा बीमा, जानें और क्या कुछ होगा ख़ास

बता दें कि देश में चिकित्सा बीमा की सुविधाओं से वंचित 40 करोड़ लोंगे को हेल्त बीमा की सुविधा देने वाली है, जिसके तहत सरकार ने इसके लिए 21 बीमा कंपनियों को भी शॉर्टलिस्ट किया है। बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले सरकार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और बीमा कंपनियों के बीच बतचीत करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें.

तकरीबन 50 करोड़ गरीब परिवारों को मिल रहा  है लाभ

आपको बता दं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ  अभी तकरीबन 50 करोड़ गरीब परिवारों को मिल रहा है। जिसमें पूरे परिवार को पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है।  मिली जानकारी के मुताबिक स्वैच्छिक आधार पर 40 करोड़ लोगों को ‘PMJAY क्लोन कवर’ देंगी। बता दें कि ये ग्रुप कवर्स उन परिवारों के लिए होंगे, जिनके पास कोई भी चिकित्सा बीमा नहीं है। जो कि ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ की तरफ से ये बड़ा कदम माना जा रहा है।

3 करोड़ लोग राज्यों की अलग-अलग योजनाओं में कवर

बता दें कि PMJAY योजना के 50 करोड़ गरीब लोगों के अलावा 3 करोड़ लोग राज्यों की अलग-अलग योजनाओं में कवर हैं. 15-17 करोड़ ECHS, ESCI और CGHS जैसी केंद्रीय योजनाओं में  आते हैं।वहीं 14 करोड़ लोगों ने खुद के खर्च पर निजी कंपनियों में इसके बाद भी 40 करोड़ से ज्यादा लोग छूट जाते हैं, जिनके पास कोई भी मेडिकल कवर नहीं है।

मिसिंग मिडिल’ कवर मदद करेगा

जिसे ‘मिसिंग मिडिल’ का नाम दिया गया है, यानि वो  लोग जो खुद बीमा नहीं खरीद सकते और न ही सरकारी योजना का लाभ ले सके हैं।   वहीं सरकार का कहना है कि कोरोना को देखते हुए जिनके पास ये कवर नहीं उनको ये ‘मिसिंग मिडिल’ कवर मदद करेगा।

21 कंपनियां शामिल

आपको बता दें कि ये 21 कंपनियों में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आदि कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल किये गये हैं।

गरीब वर्ग को सब्सिडी

भारत ने विदेश के कई देशों के बारे  में बात कही। सरकार ने प्रेजेंटेशन में कहा गया कि ब्राजील, ब्रिटेन, नॉर्वे, डेनमार्क, ग्रीस, पुर्तगाल, इटली और स्पेन ने पात्रता को सर्वभौमिक और टैक्स से वित्त सहायता हासिल करने वाला और गरीब वर्ग को सब्सिडी वाला कवरेज मुहैया कराया है।

इसके अलावा थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों ने गरीबों के लिये सब्सिडी वाले कवर को बढ़ाया है, वहीं चिली में बीमा की स्थिति के बगैर भी सभी को सर्विस पैकेज देने का फैसला किया गया

Related posts

किसान आंदोलन का विदेशों में भी हो रहा आगाज, पाॅप स्टार रिहाना ने किया ट्वीट

Aman Sharma

Share Market Update: शेयर बाजार की लाल निशान से शुरूआत, सेंसेक्स 483 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Rahul

किसानों को पौधे लगाने के लिए अनुदान देगी सरकार

Shailendra Singh