featured उत्तराखंड

10 अक्टूबर के बाद से नहीं कर पायेंगे श्रदालु हेमकुंड साहिब के दर्शन, जानें वजह

नेटवर्क

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा एक बार फिर से बदलते मौसम की वजह से  बंद किया जा रहा है।  जी हां बता दें कि 10 अक्टूबर से हेमकुंड साहिब के दर्शनों पर रोक लगा दी जायेगी।

और इसकी वजह सर्दियों की शुरुआत बतायी जा रही है। वहीं हेमकुंड साहिब को अब छह महीने बाद खोला जायेगा। चमोली जिले में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिये दूर –दूर से लोग आते हैं।

18 सितंबर को  खोला गया था हेमकुंड साहिब 

आपको बता दें कि इस साल 18 सितंबर को हेमकुंड साहिब को खोला गया था। और अब तक तकरीबन 5 हजार लोग हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं। इससे पहले भी कोरोना के चलते हेमकुंड साहिब को बंद रखा गया था। इसलिये अगर आप भी हेमकुंड साहिब जाना चाहते हैं तो 10 अक्टूबर से पहले ही जानें को सोचे।

सर्दी के मौसम  में हेमकुंड साहिब का रास्ता बंद हो जाता है

बता दें कि सर्दी के मौसम  में यहां पर बर्फबारी शुरू हो जाती है। ऐसे में हेमकुंड साहिब का रास्ता बंद हो जाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  यही वजह है कि हर साल सर्दियों में  हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को 25 मई तक खोल दिया है।

Related posts

असम के बाद अब बिहार विधानसभा में भी जीएसटी विधेयक पारित

bharatkhabar

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए दोहरी खुशखबरी, जानिए कैसे

Aditya Mishra

सोनम कपूर ने ट्रंप को बताया मूर्ख, कहा-भारत से कुछ सीखें

Vijay Shrer