featured उत्तराखंड

10 अक्टूबर के बाद से नहीं कर पायेंगे श्रदालु हेमकुंड साहिब के दर्शन, जानें वजह

नेटवर्क

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा एक बार फिर से बदलते मौसम की वजह से  बंद किया जा रहा है।  जी हां बता दें कि 10 अक्टूबर से हेमकुंड साहिब के दर्शनों पर रोक लगा दी जायेगी।

और इसकी वजह सर्दियों की शुरुआत बतायी जा रही है। वहीं हेमकुंड साहिब को अब छह महीने बाद खोला जायेगा। चमोली जिले में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिये दूर –दूर से लोग आते हैं।

18 सितंबर को  खोला गया था हेमकुंड साहिब 

आपको बता दें कि इस साल 18 सितंबर को हेमकुंड साहिब को खोला गया था। और अब तक तकरीबन 5 हजार लोग हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं। इससे पहले भी कोरोना के चलते हेमकुंड साहिब को बंद रखा गया था। इसलिये अगर आप भी हेमकुंड साहिब जाना चाहते हैं तो 10 अक्टूबर से पहले ही जानें को सोचे।

सर्दी के मौसम  में हेमकुंड साहिब का रास्ता बंद हो जाता है

बता दें कि सर्दी के मौसम  में यहां पर बर्फबारी शुरू हो जाती है। ऐसे में हेमकुंड साहिब का रास्ता बंद हो जाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  यही वजह है कि हर साल सर्दियों में  हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को 25 मई तक खोल दिया है।

Related posts

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक और धवन बने कप्तान

Rahul

5 अगस्त को खुलने जा रहे हैं जिम और योगा क्लास, यहां जान ले कौन से नियमों का करना होगा पालन

Rani Naqvi

बाबा रामदेव पर सीएम हरीश रावत का व्यंग्य बाण

piyush shukla