featured धर्म

कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र मेला, जाने मंदिरों में जाने के लिए सरकार के नियम

mandir lko कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र मेला, जाने मंदिरों में जाने के लिए सरकार के नियम

उतरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में 07 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2021 तक मनाए जा रहे आश्विन नवरात्रों के मद्देनजर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी की है। नवरात्र मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को जिला सिरमौर में प्रवेश हेतु 72 घण्टें के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सिन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही जिला में प्रवेश मिलेगा। उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोविड-19 के एसएमएस प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके अतंर्गत उचित दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना शामिल है। मन्दिर परिसर में बिना मास्क के पाए जाने पर श्रद्धालुओं का चालान काटा जाएगा।

cd15e61b 861a 4234 a0be 94bc3b30e9de कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र मेला, जाने मंदिरों में जाने के लिए सरकार के नियम

बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां पुख्ता इंतजाम किए गए है पुलिस जवानों के अलावा यहां पर होमगार्ड की तैनाती की गई है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा से भी पूरे मेला परिसर में निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने महामाया बालासुन्दरी मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वह जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

2021 4image 11 52 260515285jaimaakalka कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र मेला, जाने मंदिरों में जाने के लिए सरकार के नियम

वहीं मन्दिर में दर्शन के दौरान मूर्तियों को छुने तथा चुन्नी चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा और मन्दिर में भजन-कीर्तन, की अनुमति नहीं होगी। जबकि धर्मशालाओं में 50 प्रतिशत क्षमता पर रात्री ठहराव की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर के बाहर लगने वाले लंगर की अनुमति नही होगी।

Related posts

हमीरपुरः आसमान में दिखा कुदरत का करिश्मा, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Shailendra Singh

सावन का व्रत रखने से पहले जान ले ये बातें,होगा फायदा

mohini kushwaha

31 अक्टूबर 2021 का राशिफल : महीने का आखिरी दिन, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Neetu Rajbhar