featured देश

पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

Farooq पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत को अब पाकिस्तान अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर के हिस्से वापस लेने की हिम्मत नहीं है। किश्तवार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत और पाकिस्तान को बात करनी चाहिए, क्योंकि युद्ध समस्या का हल नहीं है।

farooq

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान एक पक्ष है जिसे भारत सरकार ने खुद स्वीकार किया है। इस पर एक प्रस्ताव है, जो कहता है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है।” उन्होंने कहा कि ‘पीओके क्या आपके (भारत) बाप का है?’। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे पीओके को अपना हिस्सा नहीं कह सकता।

उन्होंने कहा, “न तो भारत सरकार को पाकिस्तान से कश्मीर के हिस्से वापस लेने की हिम्मत है और न ही पाकिस्तान को भारत से जम्मू एवं कश्मीर छीनने का साहस है। इन दोनों के बीच जम्मू एवं कश्मीर के निर्दोष लोग परेशान हैं और तनाव बढ़ने के कारण सीमावर्ती इलाके के निवासी तोप का निशाना बन गए हैं।”

अब्दुल्ला की टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम होने के दौरान आई है।

Related posts

सुब्रत राय को लग सकता है झटका, जाना पड़ सकता है जेल

Rani Naqvi

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के गलत व्यवहार के चलते छोड़ सकते हैं पार्टी

mohini kushwaha

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

Rahul