featured देश

पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

Farooq पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत को अब पाकिस्तान अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर के हिस्से वापस लेने की हिम्मत नहीं है। किश्तवार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत और पाकिस्तान को बात करनी चाहिए, क्योंकि युद्ध समस्या का हल नहीं है।

farooq

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान एक पक्ष है जिसे भारत सरकार ने खुद स्वीकार किया है। इस पर एक प्रस्ताव है, जो कहता है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है।” उन्होंने कहा कि ‘पीओके क्या आपके (भारत) बाप का है?’। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे पीओके को अपना हिस्सा नहीं कह सकता।

उन्होंने कहा, “न तो भारत सरकार को पाकिस्तान से कश्मीर के हिस्से वापस लेने की हिम्मत है और न ही पाकिस्तान को भारत से जम्मू एवं कश्मीर छीनने का साहस है। इन दोनों के बीच जम्मू एवं कश्मीर के निर्दोष लोग परेशान हैं और तनाव बढ़ने के कारण सीमावर्ती इलाके के निवासी तोप का निशाना बन गए हैं।”

अब्दुल्ला की टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम होने के दौरान आई है।

Related posts

लोगों का मिजाज बदला, सरकार बदली.. जल्द ही देश भी बदलेगा: मोदी

bharatkhabar

Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण दर में आई गिरावट, 24 घंटे में आए 2,55,874 नए केस

Neetu Rajbhar

देश में 24 घंटे में कोरोना के 49,931 नए मरीज मिले, 708 लोगों की मौत

Rani Naqvi