Uncategorized

फिर से ट्विटर पर आने के लिये डोनाल्ड ट्रंप ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर आना चाहते हैं, इसके लिये उन्होंने अपने अकाउंट के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

6 जनवरी को अमेरिकी संसद में हुई हिंसा के बाद किया अकाउंट बंद

जी हां ट्रंप ने फ्लोरिडा में फेडरल जज के सामने अपील करते हुए कहा कि उनके अकाउंट को फिर शुरू किया जाये।  आपको बता दें कि 6 जनवरी को अमेरिकी संसद में हुई हिंसा के बाद से उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया था।

ट्रंप ने ट्विटर को फिर से शुरु किये जाने के लिए फ्लोरिडा के कोर्ट में गुहार लगाई

लेकिन फिर से अब ट्रंप ने ट्विटर को फिर से शुरु किये जाने के लिए फ्लोरिडा के कोर्ट में गुहार लगाई है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के लोगों ने ट्विटर को उनका अकाउंट बंद करने के लिए मजबूर किया था।

बता दें कि इस बात का उनके वकील दावा भी कर रहे हैं कि ट्विटर देश की सियासत में शक्ति और नियंत्रण का इस्तेमाल कर रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर, फेसबुक और गूगल पर लगाये आरोप

वहीं जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर, फेसबुक और गूगल के साथ-साथ उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई गैरकानूनी है। लेकिन ट्विटर ने  इस मामले पर कुछ कहने से मना कर दिया।

ट्विटर ने तालिबान को ट्वीट करने की दी इजाजत 

इतना ही नहीं ट्रंप ने  कहा कि  ट्विटर ने तालिबान को ट्वीट करने की इजाजत दी हुई है, मगर अपने राष्ट्रपति पद के दौरान भी उनके ट्वीट को ‘हिंसा का महिमामंडन’ के विरुद्ध जारी नियमों का उल्लंघन बताया ।

ट्विटर ने जांच के बाद बंद किया अकाउंट

ट्विटर ने 8 जनवरी 2021 को अपने  एक ब्लॉगपोस्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ट्वीट्स की जांच करने के बाद ही उनके अकाउंट को बंद करने क फैसला लिया है।

Related posts

केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील, कहा पूरे देशवासियों को फ्री में लगे वैक्सीन

Aman Sharma

मुल्ला-मिशनरियों के हिन्दू द्रोही षड़यंत्रों पर रोक लगाए सरकार – आलोक कुमार

Shailendra Singh

करें षटतिला एकादशी का व्रत…होगी वैभव की प्राप्ति

shipra saxena