Uncategorized

केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील, कहा पूरे देशवासियों को फ्री में लगे वैक्सीन

WhatsApp Image 2021 01 09 at 3.51.16 PM केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील, कहा पूरे देशवासियों को फ्री में लगे वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं अब कभी भी टीकाकरण का काम शुरु हो सकता है। सोमवार को पीएम मोदी राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिस दौरान वैक्सीन को लेकर चर्चा होगी। इसी बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाने की अपील की है। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग की थी कि दिल्ली और देश के सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाए।

 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “करोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा।”

सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। संभव है कि केजरीवाल प्रधानमंत्री के साथ बैठक में देशभर में फ्री वैक्सीन लगवाने का मुद्दा उठाएं। कोरोना वैक्सीन को लेकर बुलाई गई यह बैठक सोमवार शाम 4 बजे होगी।

Related posts

पाकिस्तान हुआ बेनकाब, भारत के आतंक निरोधक प्रस्ताव का किया विरोध

Rahul srivastava

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, तीन मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Rani Naqvi

उत्तराखण्ड और हरियाणा के मध्य जल्द ही किसाऊ और रेणुका बहुद्देशीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में एमओयू किया जाएगा

Rani Naqvi