Uncategorized

फ्रिज में करें इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्टोर, बढ़ जायेगी उम्र

makeup फ्रिज में करें इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्टोर, बढ़ जायेगी उम्र

कई बार हम अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इधर उधर रख देंते हैं, जिसकी वजह से ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ कम हो जाती है । और वो खराब हो जाते हैं, ज्यादातर देखा गया है कि मेकअप प्रोडक्ट्स को बाथरूम या फिर अलमारी में रख देत  हैं। ऐसा करने से ब्यूटी प्रोडक्टस जल्दी खराब हो जाते हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कभी भी गर्म जगहों पर नहीं रखना चाहिए, इससे आपके महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खराब हो सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इनको लंबे समय तक कैसे रख सकती हैं।

फ्रिज में रखें ब्यूटी प्रोडक्ट

आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं, ध्यान रखें की सारे ब्यूटी प्रोडक्ट को फ्रिज में ना रखें। कुछ ही प्रोडक्ट फ्रिज में रखने चाहिये। चलिये जान लेते हैं कि किन ब्यूटी प्रोडक्ट को फ्रिज में स्टोर करके रखना चाहिये।

लिपस्टिक

आप अपनी  लिपस्टिक को फ्रिज में रख सकती हैं, इससे आपकी लिपस्टिक जल्दी ख़राब नहीं होगी, और लिपस्टिक को मिलेगी लंबी उम्र ये तरीका लिपस्टिक को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है।

एलोवेरा जेल

बता दें कि एलोवेरा जेल को कभी भी रूम टेम्प्रेचर में ना रखें, इससे ये खराब हो सकता है। खराब होने से बचाने के लिये और  जब आप इसे लगाये तो ठंडा एहसास हो सके।

लाइनर

बता दें कि  लाइनर को कभी भी फ्रिज में नही रखना चाहिये, क्योंकि ऐसा करने से ये जल्दी सूख जाता है। मस्कारा को भी रुम टेम्प्रेचर पर ही रखना सही रहता है।

नेल पेंट
इसके अलावा नेल पेंट को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिये, वरना ये सूख जायेगा ।

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने मेकअप को खराब होने से बचा सकती हैं। क्योंकि मंहगे मेकअप प्रोडक्टस की केयर ना होने पर भी खराब हो जाते हैं। इसलिये जो मेकअप प्रोडक्टस आप फ्रिज में रखकर दें उन्हें लंबी उम्र।

 

Related posts

प्रजापति समाज की सबने की अनदेखी, कांग्रेस देगी साथ: अजय लल्लू

Aditya Mishra

वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगें सनराइजर्स के खिलाड़ी

kumari ashu

मदद के बहाने रेप कर जलाया था अब नेशनल हाइवे पर ‘कुत्तों की मौत’ मारे गये प्रियंका रेड्डी के हत्यारे

Trinath Mishra