देश राज्य

7 अक्टूबर से खुलेंगे महाराष्ट्र के सभी धार्मिक स्थल, ठाकरे ने कोरोना नियमों का पालन करने के दिए निर्देश

maharahtra temple reopen

Maharashtra: कोविड प्रोटोकॉल के तहत महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थल खुलने की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिन ये घोषणा की है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में केस कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि लोग कोरोना के नियमों की सही से अनुपालना करें और किसी तरह की कोई भी कोताही न बरतें। साथ में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी धार्मिक स्थल 7 अक्टूबर से खुलेंगे।

वहीं, सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी की है लेकिन एहतियात बरतते हुए राज्य सरकार विभिन्न गतिविधियों में छूट दे रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही कोरोना मरीजो की संख्या में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है।

ठाकरे ने ये की अपील
ठाकरे ने अपील की है कि धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं, लोगों को मास्क, हैंड सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते रहे। इस तरह के उपायों को सुनिश्चित करने के लिए धर्मस्थलों का प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने 16 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्मः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

Rahul srivastava

 देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा अब थमी, सड़कों पर हुई अजीब सी शांति

Rani Naqvi

केरल के अलावा इस सबरीमाला मंदिर पर भी महिलाओं के प्रवेश पर विवाद

Rani Naqvi