featured देश भारत खबर विशेष

महिलाएं भी दे सकेंगी एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा

महिलाएं भी दे सकेंगी एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा महिलाएं भी दे सकेंगी एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा 2021 में इस बार महिला उम्मीदवार भी शामिल होगी। आपको बता दें संघ लोक सेवा आयोग इन परीक्षाओं के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर महिलाओं के लिए आवेदन खोलने निर्णय ले लिया है।

हालांकि संघ लोक सेवा आयोग के मुताबिक इन परीक्षाओं में केवल अविवाहित महिला उम्मीदवार ही परीक्षा दे सकती हैं। संघ लोक सेवा आयोग का मानना है कि भारत में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्देश का अनुपालन में यही आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत ही एनडीए जैसी परीक्षाओं में अब महिला भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। अब तक कई महिलाएं इस प्रकार की सैन्य सेवाओं में जाने की इच्छा जाहिर करती रहती है।

संघ लोक सेवा आयोग में बयान जारी करते हुए कहा है कि शारीरिक मानक और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या रक्षा मंत्रालय द्वारा प्राप्त किए जाने के बाद अधिसूचित की जाएगी। हालांकि यूपीएससी का कहना है कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच में महिला उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 

संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है इसके अलावा कोई और माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही महिला उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की भुगतान की आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में महिला उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अकादमी परीक्षा स्थगित करने के लिए केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया गया है। और सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि “वह नहीं चाहते कि महिलाएं अपने अधिकार से वंचित रहें।”

Related posts

राहत भरी खबर: 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख एक्टिव केस घटे

Nitin Gupta

UP News: ट्रक चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर किया पथराव, पुलिस ने बरसाई लाठियां

Rahul

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Srishti vishwakarma