featured देश

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Untitled 51 स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

नई दिल्ली। हर साल फीस बढ़ोत्तरी की समस्या अभिवावकों को बहोत परेशान करती हैं। लोकिन इस साल ऐसा न हो इसके लिए सीबीएसई ने कदम उठाया हैं। बोर्ड ने निजी स्कूलों से फीस के ढांचे का रिकार्ड तलब किया हैं। बोर्ड इसकी तह तक जाना चाहता हैं कि कौन सा स्कूल कितनी फीस वसूत रहा हैं।

Untitled 51 स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

मानव संसाधन मंत्री विकास मंत्रालय प्रकाश जावेडकर ने बताया कि बोर्ड ने इस आशय का निर्देश इस बजह से दिया हैं कि निजी स्कूल मनमानी न करें। उनका मानना हैं कि फीस का ढाचा अगर बोर्ड के पास पहुंचे तो ये पता लग जाएगा कि कौन सा स्कूल कितना फीस वसूल रहा हैं।

 

प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि बहोत से अभिवावकों का कहना हैं कि स्कूल अपने मनमर्जी बहोत पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों को लिस्ट भेजने को कहा गया हैं अगर फिर भी नही भेजते तो उनके प्रंबंधन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फीस बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने के लिए गुजरात सरकार का कदम गुजरात सेल्फ फाइनेंस स्कूल बिल 2017 अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गया हैं।

Related posts

रूस ने कभी तालिबान में हथियार नहीं पहुंचाए..

Mamta Gautam

मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गला रेतकर युवक को उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति को गिरफ्तार करने की मांग, राजेंद्र बराकोटी बोले- गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

Saurabh