featured देश

राहत भरी खबर: 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख एक्टिव केस घटे

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, जाने क्या है तैयारी

भारत अब में कोरोना महामारी के कहर के बीच एक रहातभरी खबर सामने आ रही है। जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ कम होता दिखाई दे रहा है। 22 मई के दिन इस महामारी के 1 लाख केस कम हुए हैं।

बता दें कि दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है। अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत ही है।

भारत में इस वक्त रोजाना मौत का आंकड़ा भी चार हजार के पार बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 257,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

यानी कि 1 लाख 4 हजार 525 एक्टिव केस कम हुए हैं।एक तरफ कोरोना का कहर है तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी लहर को रोकने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए। बीते दिन करीब 20.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ज्यादा है।

कोरोना का भारत में हाल

कुल केस- दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290
डिस्चार्ज- दो करोड़ 30 लाख 70 हजार 365
एक्टिव केस- 29 लाख 23 हजार 400
मौत- 2 लाख 95 हजार 525

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए जेपी नड्डा को गले लगाकर बधाई दी

Rani Naqvi

जज लोया की मौत के मामले में जांच के लिए राष्ट्रपति से मिलने वाले सभी विपक्षी दलों की अहम बैठक

Rani Naqvi

यूूपी के इलाहाबाद में ऐसा स्कूल जहां राष्ट्रगान गाने पर है पाबंदी

bharatkhabar