featured देश मनोरंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी 17 से 26 सितम्बर आम जनमानस को दिखायी जाएगी

DwTaO4fXQAA9Bhu 130219 093903 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी 17 से 26 सितम्बर आम जनमानस को दिखायी जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म नरेन्द्र मोदी जल्द ही आम जनता को दिखाई जाएगी। इस फ़िल्म में नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़े पलो, उपलब्धि, कामयाब, नाकामयाबी, यात्रा इत्यादि से जुड़े पलो को दिखाया जाएगा। राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओ में शामिल भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए असाधारण फैसलों और उनके जीवन पर आधारित फिल्म ’’नरेंद्र मोदी’’ को प्रयागराज के 25000 लोगों के सामने आमंत्रण पत्र दिया है जिससे प्रयागराज के आम जनमानस को प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत के माध्यम से उनके संघर्षों से उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रारंभिक पलो से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की कहानी दिखाई देगी। मोदी द्वारा संघर्ष की कहानी देखने को मिलेगी। नरेंद्र मोदी के बच्चपन से ही देश प्रेम की भावना का जिस प्रकार से संचार था वह इस देश के प्रत्येक नौजवान के लिए एवं बच्चों के लिए एक प्रेरणा का विषय होगा।

25000 दर्शक भेजे गए आमंत्रण पत्र

पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि, 17 सितंबर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू होने वाले फिल्म प्रदर्शन सप्ताह जो 26 सितंबर तक चलेगा जिसमें पीवीआर सिनेमास की कैंटीन में उपलब्ध खाद्य सामग्री के स्वाद का निशुल्क कूपन के माध्यम से आनंद ले सकेंगे। आमंत्रित दर्शकगण फिल्म देखने मध्यावधि अंतराल के दौरान दिनांक 17 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य आमंत्रित होने वाले सभी लगभग 25000 दर्शक भेजे गए आमंत्रण पत्र के पैकेट में मूवी टिकट, कैंटीन में उपलब्ध खाद्य सामग्री कूपन मौजूद होगा, जिसके माध्यम से आमंत्रित होने वाले दर्शक खाद्य सामग्री के स्वाद का आनंद ले सकेंगे।

नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि, मेरे द्वारा 18 सितंबर को शाम 5 बजे आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सभी सम्मानित जनों का सम्मान एवं अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षकगण कोरोना महामारी के दौरान एक करुणा योद्धा के रूप में काम करने वाले सम्मानित चिकित्सकगण, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता गण एवं पत्रकार एवं साथियों का स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन करके उनके योगदान के प्रति सम्मान दिया जाएगा

Related posts

वासुदेवानंद का बयान: दो बच्चों की नीति छोड़, दस बच्चे पैदा करें हिंदू

Rahul srivastava

H3N2 Virus Update: देश में H3N2 का बढ़ा खतरा, 451 मामले किए दर्ज

Rahul

कांग्रेस ने जारी की बुकलेट ‘खेती का खून’, राहुल बोले- गुलाम होने पर मानोगे मेरी बात

Aman Sharma