featured Breaking News देश

7वें वेतन आयोग से 1 करोड़ से अधिक को लाभ : जेटली

Arun Jaitly 7वें वेतन आयोग से 1 करोड़ से अधिक को लाभ : जेटली

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यहां सिफारिशों को मंजूरी दिए जाने के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा, “लाभार्थियों में 47 लाख सरकारी कर्मचारी और 53 लाख पेंशनभोगी हैं। इसमें से रक्षा क्षेत्र में 14 लाख सेवारत रक्षाकर्मी और 18 लाख वेतनभोगी हैं।”

Arun-Jaitley

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला पहले की तुलना में अधिक तेजी से किया है।

उन्होंने कहा, “पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला 19 महीने बाद और छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला 32 महीने बाद लिया गया था।”

सातवें वेतन आयोग के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने एक जनवरी, 2016 से ही इसकी सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार की बैठक में मंत्रिमंडल ने पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र में एक-एक यानी, कुल तीन प्रमुख राजमार्गो को चार लेनों का बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
(आईएएनएस)

Related posts

कैराना सहित कई राज्यों में 4 संसदीय सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

Rani Naqvi

लखनऊ: अब आसानी से लगेगी कोरोना की दूसरी वैक्सीन, सरकार ने बनाया यह प्लान…

Shailendra Singh

शहीद केतन का पार्थिव शरीर पहुंचा मेरठ, मां ने रोते हुए पूछा, ‘तूने तो आने का वादा किया था’

bharatkhabar