featured देश

विपक्ष का हंगामा: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित 

Sumitra Mahajan 1 विपक्ष का हंगामा: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित 

नई दिल्ली| संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग कर रहा है।सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होने के बाद दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे कार्यवाही शुरू होने पर भी जब हंगामा नहीं थमा तो इसकी कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

sumitra-mahajan

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्षी दलों के सदस्य सदन की अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अध्यक्ष ने सांसदों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की, लेकिन सदस्यों ने इसे अनसुनी कर दिया। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अक्षय यादव ने संवाददाताओं की मेज की ओर कागज फेंके। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

जब सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई तो अध्यक्ष महोदया ने समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव को उनके आचरण के लिए डांट भी लगाई।  सुमित्रा महाजन ने यादव के आचरण से नाखुशी जताते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी। इसके बाद सुमित्रा महाजन ने नोटबंदी पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने वाले नोटिस को रद्द कर दिया, जिससे विपक्षी खेमे में भारी कोलाहल मच गया। शोर-शराबे को देखते हुए महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

 

Related posts

शनिवार को पीएम मोदी करेंगे फिलिस्तीन दौरा

Vijay Shrer

कविता में पिरोकर कुमार ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा जूती हाथ में उठानी….

Vijay Shrer

प्रतापगढ़ में दिखी अपना दल विधायक की गुंडई, टोल कर्मियों की हुई पिटाई

Aditya Mishra