देश featured भारत खबर विशेष राज्य

शनिवार को पीएम मोदी करेंगे फिलिस्तीन दौरा

narendramodi शनिवार को पीएम मोदी करेंगे फिलिस्तीन दौरा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो की तीन देशों की यात्रा पर निकले है, शनिवार को फिलिस्तीन जाएगें।  शुक्रवार की रात पीएम मोदी जॉर्डन पहुंचे। नरेंद्र मोदी का जॉर्डन की राजधानी अम्मान में बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
जब नरेंद्र मोदी अम्मान के एयरपोर्ट पर पहुचें तो वहां के लोगों ने उनका स्वागत बहुत धूमधाम से किया।

होटल फोर सीशंस जहां पर मोदी रुके हुए है उस होटल के बाहर इंडियन कम्युनिटी के लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाया। नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का अभिवादन करते हुए उनके साथ, सेल्फी खिचवाई और वहां मौजूद बच्चों से भी बात की। इसके बाद मोदी ने जॉडन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की।

narendramodi शनिवार को पीएम मोदी करेंगे फिलिस्तीन दौरा

किंग अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ”जॉर्डन के शासक किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमारी चर्चा भारत और जॉर्डन के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी।” नरेंद्र मोदी की फिलीस्तीन यात्रा के लिए किंग ने सुविधाएं उपलब्ध कराई, जिसके लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलीस्तीन यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया।

बता दें, कि 1950 में राजनीतिक संबंधों की शुरुआत के साथ ही भारत और जॉडर्न की दोस्ती का रिश्ता भी शुरु हो गया था। पर अभी तक कोई भारताय प्रधानमंत्री जॉडर्न नही गया था। बीते पिछले 30 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली जॉर्डन यात्रा है।

 प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे फिलिस्तीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के बाद शनिवार को मुस्लिम देश फिलिस्तीन के दौरे पर जाएंगे। बेहद अहम माने जा रहे फिलिस्तीन के इस दौरे में फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने मोदी को वर्ल्ड लीडर मानते हुए उनसे मदद मांगी है। पीएम मोदी ने इजरायल से भी गहरी दोस्ती कर ली है इन सब को देखते हुए और फिलीस्तीन से भारत का पुराना नाता होने के कारण फिलिस्तीन के पीएम ने मोदी से मदद मांगी है।

शनिवार को नरेंद्र मोदी रामल्ला में यासर अराफात म्यूजियम भी जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और वहां के नेतृत्व के साथ आपसी संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का फिलिस्तीन दौरा है बेहद अहम

बुनियादी क्षेत्र में विकास के लिए भारत ने फिलीस्तीन को हमेशा मदद की है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2015 में फिलीस्तीन की यात्रा पर गए थे।

बता दें, कि प्रणब मुखर्जी की यात्रा के बाद से फिलीस्तीन में तीन करोड़ डॉलर की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी भारत ने फिलीस्तीन को समर्थन किया है। मोदी की इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, खेल और कृषि के क्षेत्र पर भी बातचीत होगी।

Related posts

नमो ऐप से जुड़ने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शेयर की वीडियो, बताया इनोवेटिव

mohini kushwaha

पीएम मोदी ने आजाद, तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

bharatkhabar

जम्मू: इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर दिखा ड्रोन, फायरिंग के बाद हुआ गायब

pratiyush chaubey