Breaking News featured देश राज्य

कविता में पिरोकर कुमार ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा जूती हाथ में उठानी….

vis कविता में पिरोकर कुमार ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा जूती हाथ में उठानी....

नई दिल्ली। आप पार्टी में मचे घमासान के बीच ही नेता और कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा।कुमार के तंज कसने का अंदाज भी उनके कविता में छिपा हुआ था जो उन्होंने अहमदनगर में आयोजित एक कवि सम्मेलन के दौरान कही।

 

vis कविता में पिरोकर कुमार ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा जूती हाथ में उठानी....

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो शनि भगवान को नमन करते हैं कि वो दुष्टों के सिर पर ऐसे ही तांडव करते रहें और सज्जनों को बचाते रहें।उन्होंने कहा कि मंच पर जितने लोग हैं उनका किसी पार्टी से कोई नाता नहीं और आप से कुमार विश्वास का कितना ताल्लुक है ये तो आप सभी जान गए होंगे।

बता दें कि कुमार विश्वास की कविताओं और अंदाजे बयां के सभी कायल हैं।उन्हें इस मंच पर भी खूब सराहा गया।कुमार ने कविता के बीच में कहा कि उनके पैरों की जूती है और कविता सिर की पगड़ी है।कई बार जब अंहकारी राजसत्ताएं पगड़ी पर हाथ डालने लगती हैं तो जूती हाथ में उठाना पड़ता लहै।

कुमार ने हर तरीके से केजरीवाल पर निशाना साधा।कभी उनकी कविताओं में तो कभी उनके वर्णन में इसकी झलक साफ देखने को मिली।कुमार ने कहा कि जिस राम के लिए हनुमान ने सारा जीवन दे दिया, जिस राम के लिए वो उनके पीछे-पीछे चल दिए वहीं राम आज उनकी बात नहीं मान रहे।

Related posts

बच्ची के चॉकलेट मांगने पर सौतेली मां ने दी भयानक सजा

Vijay Shrer

पीएम मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित केरल का हवाई सर्वेक्षण,अब तक 324 लोगों की मौंत

mahesh yadav

सरपंचों में दहशत 40 घंटे में दूसरा सरपंच बना निशाना..

Rozy Ali