featured यूपी

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

09 09 2021 domestic gas cylinders cheaply in ayodhya 22005030 यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक आता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के प्रलोभन और आयोजन कर रही हैं। ऐसी ही एक अलग आयोजन अयोध्या में किया गया। अयोध्या में बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी गैस सिलेंडर 499 रुपये में बांटे। दिव्यांग सपा नेता ने यह वितरण मवई के बाबूपुर गांव में किया। यही नहीं समाजवादी गैस सिलेंडर के स्टिकर पर समाजवादी पार्टी की प्रमुख 3 घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है।

samajwadi gas 163117524516x9 1 यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

यही नहीं सिलेंडर के स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है। दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ग्रामीणों में गैस सिलेंडर वितरित किए। वितरण के साथ ही समाजवादी पार्टी की प्रमुख घोषणाओं का जिक्र भी कर रहे हैं। अयोध्या के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के मवई बाबूपुर में पहुंचकर 2 दर्जन से अधिक महिलाओं को 499 रुपये में गैस सिलेंडर वितरित की। जबकि इसका मूल्य 945 रुपये है। गैस सिलेंडर पर समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाएं लिखी हुई है उसका जिक्र किया गया है जिसमें 20 लाख युवाओं को रोजगार, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री और एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन देने का जिक्र किया गया है।

gas 5842261 835x547 m यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने में लगी राजनीति पार्टियां, सपा ने खेला सिलेंडर दांव

इस बारे में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों की थाली से भोजन गायब हो रहा है इसीलिए ग्रामीण महिलाओं में 499 रुपये में गैस सिलेंडर वितरित किया गया। क्योंकि इस समय गैस सिलेंडर 945 रुपये में बाजार में बिक रहा है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए पंडित समरजीत ने कहा कि 2022 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा की बुरी हार होगी। एक बार फिर समाजवादी पार्टी सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Related posts

CM पद साझा करने को लेकर कांग्रेस से कोई समझौता नहीं-कुमारस्वामी

mohini kushwaha

PAN से भी भरा जा सकता है IT रिटर्न, आधार कार्ड जरूरी नहीं- SC

Pradeep sharma

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां देखें लिस्ट

Rahul