featured यूपी

नोटबंदी पर मोदी से मिले अखिलेश कहा, फैसले से जनता को परेशानी

MODI AKHILESH 01 नोटबंदी पर मोदी से मिले अखिलेश कहा, फैसले से जनता को परेशानी

नई दिल्ली। आज सुबह ही दिल्ली पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजधानी आये। जहां संसद के सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर देश से लेकर प्रदेश तक की कई समस्याओं से पीएम मोदी को अवगत कराया। सीएम अखिलेश ने मोदी से मुलाकात कर नोटबंदी पर अपना सुझाव भी उनके समक्ष रखा।

modi-akhilesh-01

अखिलेश ने पीएम से कहा कि लोग नोटबंदी को लेकर हुए फैसले से काफी परेशान हैं। लोगों की सहूलियत को सरकार और बढ़ाने का प्रयास करने। इसके साथ ही किसानों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी पीएम मोदी से जिक्र किया। इसके साथ ही प्रदेश की कई योजनाओं और उनके मद में केन्द्र से सहयोग दिये जाने का भी आग्रह किया है।

Related posts

गोरखपुर: तालाब बनी कॉलोनियों में पहुंचे लल्‍लू, कहा- यहां विकास पागल हो गया है

Shailendra Singh

उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा

Samar Khan

जल्द भरे जाएंगे यूपी पुलिस में SI ASI के 1300 से अधिक पद, ऐसे करें आवेदन

Aditya Mishra