featured देश हेल्थ

भारत में कोरोना बीते 24 घंटे में सामने आए 42618 मामले, 330 की हुई मौत

corona virus istock 1002462 1624879530 भारत में कोरोना बीते 24 घंटे में सामने आए 42618 मामले, 330 की हुई मौत

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए 42618 मामले सामने मामले सामने आए। जिसके साथ ही भारत मे अब कुछ मामलों की संख्या 3,29,45,907 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 330 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो चुकी है।

भारत में अब कुल सक्रिय मामले 4,05,681 है।

वहीं बीते 24 घंटों में देशभर के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्र से कुल 36,385 कोरोना पीड़ितों की छुट्टी की गई। जिससे कुल रिकवरी होने वाली संख्या बढ़कर 3,21,000,001 हो गई। और अब भारत का रिकवरी रेट 97.43 फीसदी हो गया है। 

वही मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.63% है, जो पिछले 71 दिनों से 3% से भी कम है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 2.50% बताई गई है।

बीते 24 घंटों में कुल 17,04,970 परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 52,82,40,038 परीक्षण किए हैं।

Related posts

अगले 4 दिनों में उत्तर भारत में होगी प्रचंड गर्मी !, मौसम विभाग ने इन 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Rahul

मूसेवाला मर्डर केस : लॉरेंस बिश्नोई का भांजा अजरबैजान में अरेस्ट, विदेश मंत्रालय ने मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री

Rahul

भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

Rahul