featured यूपी

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

गोरखपुर: गोरखपुर महानगर के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्‍हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भजन संध्या के साथ-साथ राधा कृष्ण बने बच्चों ने दर्शकों का खूब मन मोहा।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या में भक्ति गानों की एक से एक कतार लगती रही। इसके बाद राधा कृष्ण और गोपियां बने नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान राधाकृष्ण का नाट्य रूपांतर भी किए। दर्शकों ने राधाकृष्ण के रूप में दिख रहे बच्चों को देखकर खूब आनंद लिया।

बच्‍चों को किया गया पुरस्‍कृत

इस अवसर पर राधा कृष्ण बने बच्चों को गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यू. पी. सिंह द्वारा बच्चों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

 

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

 

यूं तो उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल जन्माष्टमी में गोरक्षनाथ मंदिर में उपस्थित रहते थे और विधि-विधान से जन्माष्टमी का पूजन करते थे। मगर, इस बार मुख्यमंत्री योगी के अनुपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है।

गीता वाटिका के राधाकृष्‍ण मंदिर में उमड़ी भीड़

वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर महानगर की असुरन चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर गीता वाटिका में भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।  मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करते हुए भगवान के जन्मोत्सव के समय का इंतजार किया जा रहा है।

 

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

इसके अलावा रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगत के पालनहार श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।

 

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

Related posts

कर्नाटक: सोमवार तक कार्यवाही स्थगित, राज्यपाल के आदेश का दो बार हो चुका उलंघन

bharatkhabar

हिमाचल प्रदेश: मंडी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,पंचायत समिति उपाध्यक्ष समेत तीन की मौत

rituraj

तलवार दंपत्ति की मुश्किले बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में हेमराज की पत्नी की याचिका स्वीकार

lucknow bureua