featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: दुर्घटना को दावत, NH-87 में मलवा डालने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब प्रशासन करेगे सख्त कार्रवाई

vlcsnap 2021 08 27 17h12m50s570 अल्मोड़ा: दुर्घटना को दावत, NH-87 में मलवा डालने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब प्रशासन करेगे सख्त कार्रवाई
NH-87 में मलवा डालने से बाज नहीं आ रहे लोग

अल्मोड़ा एनएच 87 में चेतावनी के बाद भी लगातार लोगों द्वारा अनियमित मलवा डाला जा रहा है। नगर से लगे एनएच में इन दिनों सड़क के किनारे डाला जा रहा मलवा यातयात को दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहा है। सड़क पर डाले जा रहे मलवे को लेकर एनएच विभाग  की उदासीनता नजर आ रही है। हालांकि इस मामले में एनएच के सहायक अभियंता  विश्व मोहन गिरी का कहना है कि लोगों को बार-बार चेतावनी दी जाती है। कई जगह डंपिंग जॉन बनाये गए हैं और सड़क के किनारे चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। नोटिस भी दिया जा रहे हैं इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पुलिस व प्रशासन के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सीएम के जनता दरबार में महिला ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार

Ankit Tripathi

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Rahul

इस साल नहीं अगले साल मिलेगी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि

Rani Naqvi