featured यूपी

यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची

यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची

लखनऊः उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP JEE) बीएड रिजल्ट 2021 लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने एंट्रेस का रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और अन्य विवरणों के साथ लॉगिन करना होगा। उत्तर प्रदेश में बीएड एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है।

WhatsApp Image 2021 08 27 at 4.48.37 PM यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची

इस साल, उत्तर प्रदेश में बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए कुल 5,91,305 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उनमें से 5.32 लाख उपस्थित हुए। परीक्षा इस महीने की शुरुआत में राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी। बता दें कि इस बार की परीक्षा में कुल 7 अभ्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए गए थे, जिनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2021 08 27 at 4.48.41 PM यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची
आशू राणा

इस बार के परिणामों में जो टॉप 10 की सूची में आशू राणा ने पहले पायदान पर जगह पाई है। वहीं, टॉप 5 महिलाओं की लिस्ट में भावना मिश्रा ने पहले पायदान पर अपना नाम दर्ज किया है। नीचे दी गई सूची में आप टॉप 10 अभ्यार्थियों एंव टॉप 5 महिला अभ्यार्थियों की सूची देख सकते हैं।

टॉप 10 की सूचीः

WhatsApp Image 2021 08 27 at 4.48.34 PM यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्टः जानें किसने मारी बाजी और कौन रहा नंबर वन, देखें टॉप 10 की सूची

Related posts

देश के हालातों पर दंगल गर्ल जायरा वसीम ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा आपको नींद कैसे आती है

Rani Naqvi

झग्गीवासीयों के हित में खड़े हुए सुनील भराला

Breaking News

राजस्थान में गहलोत की सरकार क्या बचा लेंगी वसुंधरा राजे?

Rozy Ali