featured दुनिया

अफगानिस्तान में तालिबान की एक और खौफनाक तस्वीर, नहीं बिक रहा महिलाओं का ये सामान

1 4 अफगानिस्तान में तालिबान की एक और खौफनाक तस्वीर, नहीं बिक रहा महिलाओं का ये सामान

जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है। तब से वहां पर डर का माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान में तालिबान के डर की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आ रही है। तालिबान से कुछ ऐसी खबरे सामने आ रही है जो आपको बेचैन कर देंगी। तालिबान में महिलाओं के काम करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। वहीं महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं है। और ये आज की बात नहीं इससे पहले भी जब 1990 में अफगानिस्तान पर तालिबान का हुकुम चलता था तब भी महिलाएं यहां काम नहीं कर सकती थी।

बता दें कि तालिबान में न सिर्फ महिलाओं के काम करने पर पाबंदी है बल्कि यहां महिलाओं के पार्लर जाने पर और जींस पहनने पर भी रोक लगा दी गई है। यहां की बच्चियां स्कूल नहीं जा सकती। महिलाओं के उनके फैसले न मानने पर उन्हें कोडे मारकर सजा दी जाती थी। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के बाजार तो खुल गए हैं। लेकिन वहां महिलाओं की संख्या सिर्फ ना के बराबर देखने को मिल रही है।

2 2 अफगानिस्तान में तालिबान की एक और खौफनाक तस्वीर, नहीं बिक रहा महिलाओं का ये सामान

महिलाएं बाजार में तो हैं लेकिन पूरे बुर्के में हालांकि अभी तक तालिबान में वहां कि महिलाओं को पूरा बुर्का और मर्द के बिना घर से बाहर न निकलने के आदेश नहीं दिए हैं। लेकिन ऐसा कब तक मुमकिन है कुछ कहा नहीं जा सकता। वहां की महिलाएं डर के साए में अपना जीवन गुजार रही हैं और अपनी आने वाली जिंदगी को लेकर भी काफी डरी हुई है।

2 1 अफगानिस्तान में तालिबान की एक और खौफनाक तस्वीर, नहीं बिक रहा महिलाओं का ये सामान

हालांकि तालिबान ने अभी तक कोई कानून लागू नहीं किया लेकिन अफगानिस्तान में कपड़ों पर जरूर पाबंदी लगा दी गई है। वहां पर कोई भी जिंस नहीं खरीद रहा है। बल्कि वहां की महिलाएं सर ढकने के लिए स्कार्फ और पूरे कपड़े खरीद रही हैं। जिससे वहां पर जिंस का करोबार करने वाले लोग काफी परेशान है।

Related posts

पूरी बच्चन फैमिली कोरोना की जब्त में, एश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना..

Rozy Ali

UP: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पोषण माह कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Shailendra Singh

चेन्नई में राजनीतिक हलचल के चलते तमिलनाडु के राज्यपाल ने की राजनाथ से मुलाकात

Rani Naqvi