featured देश राज्य

चेन्नई में राजनीतिक हलचल के चलते तमिलनाडु के राज्यपाल ने की राजनाथ से मुलाकात

Vidyasagar Rao and rajnath singh

चेन्नई। चेन्नई में ई. पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम गुट के एक साथ होने के बाद से ही तमिलनाडु की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। बीते सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने टीटीवी. दिनाकरण के 18 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। जिससे ई. पलानीस्वामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए काफी परेशानी हो सकती है। वहीं राजनीतिक पार्टियां तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव से भी मुलाकात कर सकती हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि 20 मिनट की बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को दक्षिणी राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में बताया।

Vidyasagar Rao and rajnath singh
Vidyasagar Rao and rajnath singh

बता दें कि विपक्षी दल DMK फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट पहुंच गया है, वहीं कोर्ट ने बुधवार से पहले फ्लोर टेस्ट करने से मना कर दिया है। दूसरी तरफ, दिनाकरण गुट के अयोग्य घोषित किए जा चुके 18 विधायक भी फैसले पर स्टे के लिए कोर्ट जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पलानीस्वामी के लिए खतरा हो सकता है। अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो ई. पलानीस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 108 का जादुई आंकड़ा चाहिए होगा। सूत्रों का कहना है कि दिनाकरण के पास कुल 21 विधायकों का समर्थन है जिसमें से 18 अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं मतलब अब 3 विधायकों का ही वोट मान्य होगा। डीएमके नेता मनु सुंदरम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मद्रास हाईकोर्ट फ्लोर टेस्ट की अनुमति देगा। हम गवर्नर से भी फ्लोर टेस्ट की अपील करेंगे।

Related posts

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

Rahul

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

pratiyush chaubey

रूस और यूक्रेन जंग से किन देशों को खतरा?, क्या सीजफायर के बाद भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस

Rahul