Breaking News यूपी

IRCTC देगा 4 लाख से अधिक का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

IRCTC देगा 4 लाख से अधिक का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

लखनऊ: रेलवे अपनी सुविधाओं को हमेशा बेहतर करने का प्रयास करता रहता है। कई मौसम और अन्य कारणों से ट्रेन के पहिए भी थम ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ तेजस एक्सप्रेस के साथ देखने को मिला। दो घंटे संचालन प्रभावित रहा, अब इसका खामियाजा आईआरसीटीसी को भुगतना होगा।

ट्रेन गाजियाबाद और दिल्ली के बीच लगभग दो घंटे खड़ी रही, इसके पीछे तेज बारिश मुख्य बजह बताई जा रही है। इसका परिणाम यह रहा कि ट्रेन अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच सकी। अब यात्रियों को मुआवजा देने की बात कही जा रही है। खबरों के अनुसार यात्रियों को 250 रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाना है।

तेजस देश में ऐसी ट्रेन है जो अगर लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है। अगर एक घंटे की देरी होती है तो 100 रुपये दिए जाता हैं। दिल्ली से तो सही समय पर ट्रेन निकली पर गाजियाबाद संचालन बाधित हो रहा है। कुल 2135 यात्री ऐसे हैं, जिनको 4 लाख से अधिक रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC के द्वारा सभी यात्रियों को क्लेम करने का लिंक भेज दिया गया है। जहां से मुआवजा के लिए आवोदन कर सकेंगे।

Related posts

नरसिंह के पिता को बेटे के बेदाग होने का भरोसा

bharatkhabar

सोनिया गांधी गंगा राम अस्पताल में भर्ती

bharatkhabar

40 आईएएस अफ़सरों का तबादला 1 को अतिरिक्त प्रभार

sushil kumar