featured Breaking News देश

नरसिंह के पिता को बेटे के बेदाग होने का भरोसा

narsingh yadav नरसिंह के पिता को बेटे के बेदाग होने का भरोसा

वाराणसी। डोपिंग मामले में फंसे भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव आश्वस्त हैं कि उनका बेटा जल्द ही इन सभी बाधाओं को पार कर निर्दोष साबित होगा। नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हुए हैं और उन पर प्रतिबंधित दवा ‘स्टेरॉयड’ के इस्तेमाल का आरोप लगा। इस कारण उन पर अभी अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

narsingh yadav

पहलवान के पिता पंचम को जब इस बात की सूचना मिली कि नरसिंह के भोजन में मिलावट करने वाले की पहचान कर ली गई है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।

वाराणसी में चोलापुर के नीमा मुरेरी गांव में रहनेवाले पंचम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे तो शुरू से ही विश्वास था कि नरसिंह ऐसा नहीं कर सकता।”

उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में पान तक न खाया हो और लगातार सफलता हासिल कर रहा हो, वह भला ऐसा काम क्यों करेगा? मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।” भावुक पंचम ने कहा, “मेरे बेटे पर लगा यह धब्बा अब अवश्य धुल जाएगा।”

नरसिंह के परिवार का आरोप है कि पहलवान सतपाल और सुशील यादव ने उनके बेटे को ओलंपिक से बाहर करने के लिए यह साजिश की है। पहलवान के परिवार का कहना है कि अगर उनके बेटे को न्याय नहीं मिला, तो वे वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के बाहर धरना देंगे। मोदी वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं।

इस बीच, नरसिंह के समर्थन में उनका पूरा गांव साथ खड़ा हो गया है। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखे। नरसिंह के डोपिंग के मामले पर प्रदेश सरकार की भी नजर बनी हुई है। चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रांजल यादव के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है।

रामकिशुन ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार सहन नहीं करेगी। नरसिंह को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

Related posts

घाटी में कर्फ्यू के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे कश्मीर

bharatkhabar

Encounter In Kulgam: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

Rahul

गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर होंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra