featured यूपी

अब PG के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

अब PG के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

लखनऊ: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पोस्‍ट ग्रेजुएशन (PG) के छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस ऐलान के अनुसार, अब पीजी करने वाले सभी छात्रों को 1000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आयोग द्वारा इस योजना की शुरुआत समाज के वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों की सामाजिक पृष्टभूमि के मद्देनजर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना का लाभ विश्‍वविद्यालय, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, कॉलेजों, प्रबंधन, फॉर्मेसी और मेडिकल सहित अन्य कोर्सेज के छात्र उठा सकते हैं।

ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

UGC की इस स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्र आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमई या एमटेक के अंतर्गत पीजी छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए सेलेक्‍ट होने वाले स्‍टूडेंट्स को 7800 रुपए की छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय, कॉलेज या फिर संस्थान में नामांकित होना चाहिए। हालांकि, पत्राचार या दूरस्थ शिक्षा के जरिए व्यावसायिक विषयों में पोस्‍ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को इस योजना के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। हालांकि, किसी भी छात्र को यूजीसी की ओर से इस योजना का लाभ 2 या 3 साल के लिए ही दिया जाएगा। इस योजना का लाभ इससे ज्यादा के समय या फिर फेल होने पर छात्रों को नहीं दिया जाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी सीमांतवासियों को बडी सौगात

Rani Naqvi

वित्तविहीन शिक्षकों से मिलीं मायावती, किया ये बड़ा ऐलान

Aditya Mishra

‘विश्व साक्षरता दिवस’ जानिए भारत के राज्य में क्या है साक्षरता की स्थिति ?

Nitin Gupta