featured यूपी

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 22000 सीटों को जोड़ने की मांग को लेकर पिछले 21 जून से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। समय-समय पर धरना प्रदर्शन उग्र होता रहता है। हाल ही में शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाजपा मुख्यालय और विधानसभा का घेराव किया था। इस दौरान 22000 सीटें हमारी हैं के नारे लगाए गए थे।

वहीं, सरकार को भी अभ्यर्थियों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इन सब के बीच धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों से गुरुवार को पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुलाकात की। पूर्व आइपीएस ने SCERT कार्यालय पहुंचकर शिक्षक अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

पानी की टंकी पर भी चढ़े अमिताभ ठाकुर

पिछले कई दिनों से SCERT कार्यालय के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों से अमिताभ ठाकुर ने पानी की टंकी पर चढ़कर बातचीत की और उनका हाल चाल जाना। इसके अलावा उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ बैठकर उनके मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व आइपीएस ने अभ्यर्थियों से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

 

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

Related posts

धर्म बदलने के बाद लखनऊ की प्रियंका बनी फातिमा

Shailendra Singh

वाराणसी: डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर कसा तंज      

Shailendra Singh

ऑक्सीजन संकट के बीच पति के मुंह में सांस देती रही महिला, नहीं बची जान

Aditya Mishra