featured यूपी

मजदूरों से भरी दिल्ली जा रही बस बनी हादसे का शिकार, 2 की मौत, दर्जनों घायल

मजदूरों से भरी दिल्ली जा रही बस बनी हादसे का शिकार, 2 की मौत, दर्जनों घायल

फिरोजाबादः असम से दिल्ली जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। लखनऊ-आगरा हाइवे पर अनियंत्रित होकर ये बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल है। घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों को सैफई रेफर करवा दिया गया है। इनमें से तीन युवकों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। वहीं, बस में 50 लोग सवार थे और ये सभी लोग दिल्ली जा रहे थे।

बस में सवार सभी मजदूर काम की तलाश में दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ये बस हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि यू पूरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। घायलों ने बताया कि ये बस असम से दिल्ली की ओर जा रही थी।

इस दौरान नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के खंभा नंबर 56 के पास बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस और यूपीडा को हादसे की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही मौके से पहुंची स्थानीय पुलिस और यूपीडा की गाड़ियों ने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। 18 घायलों को संयुक्त अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, कुछ यात्रियों को मिनी पीजीआई सैफई के लिए रैफर कर दिया गया। सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि ड्राइवर और एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

UP: अब ट्रेन में भी मिलेगी विदेशी शराब, योगी सरकार ने किया प्रावधान, जानें क्या हैं नियम

Aman Sharma

एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Shagun Kochhar

‘द फैमिली मैन सीजन 2’: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज को बैन कराने में क्यों लगे है लोग, जाने पूरा विवाद एक क्लिक में…

Shailendra Singh