featured यूपी

कोरोनाकाल में व्यापारियों पर दर्ज सारे मुकदमे समाप्त करेगी सरकार

व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे समाप्त करेगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीश गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में उद्यमियों और व्यापारियों पर जो मुकदमे दर्ज हुए थे शीघ्र ही लोक अदालत लगाकर सारे मुकदमे समाप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसकी मांग विभिन्न संगठन लम्बे समय से व्यापारी कल्याण बोर्ड से कर रहे थे। इसके अलावा उद्यमियों और व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण न हो। इसकी रोकथाम के लिए सेटेलमेंट कमीशन की स्थापना की जायेगी। पूर्व में छः सदस्यीय कमीशन था। इस समय यह पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर नियुक्ति की जायेगी। मनीश गुप्ता सोमवार को जवाहर भवन स्थित उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

मनीश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद प्रत्येक जोन व प्रत्येक मण्डल स्तर पर 10 सर्वाधिक कर देने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार शस्त्र लाईसेंस दिये जाने की संस्तुति प्रदान की गयी। प्रदेश के सभी व्यापारियों,उद्यमियों और लाईसेंसियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहा है। इससे व्यापारी फोन पर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 9454412174 है।

 

Related posts

क्यों मनाया जाता है बाबा चामलियाल मेला,क्यों हुआ रद्द ?

Rani Naqvi

एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

Breaking News

राष्ट्रपति ने AIFPA के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन का किया उद्घाटन

mahesh yadav