Breaking News featured दुनिया देश

काबुल: भारत ने काबुल के राजदूत और स्टाफ को बुलाया वापस, एयरफोर्स के विमान में 130 भारतीयों ने भरी उड़ान

Screenshot 292 काबुल: भारत ने काबुल के राजदूत और स्टाफ को बुलाया वापस, एयरफोर्स के विमान में 130 भारतीयों ने भरी उड़ान

अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने काबुल में स्थित राजदूत और स्टाफ को वापस बुलाने का फैसला लिया है। वहीं भारतीय अधिकारियों और दूसरे लोगों को भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है। वायुसेना का C-17 एयरक्राफ्ट काबुल से 130 से ज्यादा लोगों को लेकर मंगलवार सुबह रवाना हुआ है।

विमान में आ रहे भारतीय राजदूत

भारतीय राजदूत भी इसी विमान से आ रहे हैं। ये विमान दोपहर 1 बजे जामनगर पहुंचेगा और वहां से ये गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचेगा।

Screenshot 292 काबुल: भारत ने काबुल के राजदूत और स्टाफ को बुलाया वापस, एयरफोर्स के विमान में 130 भारतीयों ने भरी उड़ान
छात्रों को भी किया जाएगा एयरलिफ्ट

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में फंसे बाकी भारतीय सुरक्षित इलाके में हैं और एक-दो दिन में उन्हें भी एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को कहा था कि अफगानिस्तान की घटना पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।

Screenshot 290 काबुल: भारत ने काबुल के राजदूत और स्टाफ को बुलाया वापस, एयरफोर्स के विमान में 130 भारतीयों ने भरी उड़ान

Related posts

अब टूथब्रश सूंघ कर बताया किस को है कैंसर, हो रही नई तकनीक तैयार

Rani Naqvi

दिल्ली में इनकम टैक्स तो पश्चिम बंगाल में ईडी ने 3 बैंको पर ढाया कहर

shipra saxena

एक ऐसी पहाड़ी जहां पत्थर मारते ही पता चल जाता है पेट में लड़की, अजीब है मगर सच है..

Mamta Gautam