Breaking News देश

दिल्ली में इनकम टैक्स तो पश्चिम बंगाल में ईडी ने 3 बैंको पर ढाया कहर

ED दिल्ली में इनकम टैक्स तो पश्चिम बंगाल में ईडी ने 3 बैंको पर ढाया कहर

कोलकाता। सरकार के नोटबंदी केस फैसले के बाद लगातार प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। एक ओर जहां आज आईटी ने दिल्ली की कोटक महिन्द्रा बैंक से फर्जी खातों से 58 करोड़ रुपये जब्त किए थे तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के तीन जिलों के सहकारी बैंकों की कई शाखाओं में ईडी ने तलाशी अभियान चलाया। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, विभाग के दल हुगली, हावड़ा तथा नदिया जिलों के सहकारी बैंकों की शाखाओं में तलाशी अभियान चला रहे हैं। हम ग्राहकों द्वारा किए गए लेनदेन की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

ed

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी उन खातों में जमा रकमों का जायजा ले रही है, जिनसे एकमुश्त मात्रा में लेनदेन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, नोटबंदी की घोषणा के बाद सहकारी बैंकों को पुराने नोट जमा लेने या उन्हें बदलकर नया नोट देने की अनुमति दी गई थी। अन्य वाणिज्यिक बैंकों की ही तरह सहकारी बैंकों ने 10-13 नवंबर तक पुराने नोटों को जमा लिया था।

पश्चिम बंगाल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चिन्मय गुप्ता ने कहा, आरबीआई ने सहकारी बैंकों को पुराने नोट जमा करने तथा उन्हें नए नोटों से बदलने पर 14 नवंबर से रोक लगा दी थी। केंद्रीय बैंक का आदेश अभी तक बरकरार है।

Related posts

5th Test: इंग्लैंड के आगे पस्त दिखी टीम इंडिया, भारत ने 160 रन पर गवांए 6 विकेट

mahesh yadav

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को दी शुभकानाएं

Rani Naqvi

बाढ़ की तबाही जारी, कर्नाटक में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 65

bharatkhabar