featured यूपी

गोरखपुर के रामगणेश दे रहे सीएम योगी को धन्यवाद, कहा- सीएम ने बना दिया वीआईपी

ramg गोरखपुर के रामगणेश दे रहे सीएम योगी को धन्यवाद, कहा- सीएम ने बना दिया वीआईपी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार वनटांगिया समाज की बेहतरी के लिए अलग-अलग प्रयास करते रहते हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राम गणेश को दिल्ली जाने का मौका मिला, वह अतिथि के तौर पर लाल किले में पहुंचे थे।

वनटांगिया समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए रामगणेश काफी खुश दिखाई दिए। पीएम मोदी की तरफ से उन्हें निमंत्रण दिया गया था। मोदी को देखकर गोरखपुर के रहने वाले राम गणेश काफी खुश हुए। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने मुझे वीआईपी बना दिया। वनटांगिया समाज के लोग लगातार सीएम योगी के प्रयासों की सराहना करते रहते हैं।

दरअसल यह ऐसा समुदाय था, जो समाज से कटा हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहली बार चुनाव भी करवाया और क्षेत्र में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई। अब इसी का परिणाम है कि रामगणेश जैसे लोग दिल्ली पहुंचकर वनटांगिया समुदाय का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी की खुशी उनके चेहरे पर स्वतंत्रता दिवस के दिन साफ साफ दिखाई दी। वह विशिष्ट अतिथि के तौर पर लाल किला पहुंचे थे। अलग-अलग जाति और परंपराओं से जुड़े लोगों को इस दौरान लाल के लिए बुलाया गया था, जहां पीएम मोदी भी मौजूद रहे।

Related posts

सुनील भराला ने शांति मार्च में हुए बवाल को बताया पुलिस-प्रशासन की नाकामी, रोष

bharatkhabar

एम्स प्रवेश परीक्षा में गुजरात की निशिता ने किया ऑल इंडिया टॉप

Srishti vishwakarma

भारत-पाक सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने चलाईं गोलियां, लौटा वापस

Rahul