featured यूपी

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 201 लोगों ने किया रक्तदान

201 लोगों ने किया रक्तदान

लखनऊ। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1090 पर चश्मा वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके 201 लोगों ने रक्तदान किया और 450 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारम्भ महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महराज और केजीएमयू के कुलपति ने प्रो. विपिन पुरी ने किया। इस मौके पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर,सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी, उत्तरी रेलवे के डीआरएम एस.के.सपरा, विवेकानंद नैमिषारण्य के विद्या चेतन महाराज और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर के शुभारम्भ के मौके पर बोलते हुए महामंडेलश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज ने जो मानव सेवा करता है वह धरती पर ईश्वर के समान है। उन्होंने कहा कि जो जन्मा है उसका मरठ सुनिश्चित है लेकिन उसके बाद इतिहास में कुछ लोग अमर होते हैं अमर वही होते हैं जो अपने लिए नहीं समाज के हित में काम करते हैं।

स्वामी यतीन्द्रानन्द ने कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का यह कार्य बहुत ही अदभुत कार्य है। राजीव मिश्रा ने सेवा का व्रत लिया है। इसी प्रकार से यह लोग सेवा करते रहें और इनके प्रयासों से एक भी जरूरतमंद बचा न रह जाये।
उत्तरी रेलवे के डीआरएम एस के सापरा ने ममता ट्रस्ट को नरसेवा नारायण सेवा का पर्याय बताते हुए कहा कि जब कोरोना की पहली लहर आई तो तब भारी मात्रा में आने वाले जरूरतमंद रेल यात्रियों को भारी मात्रा में पानी की बोतल व पाउच उपलब्ध कराए,ऐसे सेवा कार्य केलिय रेलवे की तरफ से हम ममता ट्रस्ट के कृतज्ञ है।

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. विपिन पुरी एवं ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ने राजीव मिश्रा को केजीएमयू प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Related posts

हिमाचलः मनाली में पर्यटन सीजन खत्म होने से पहले पर्यटकों की संख्या घटी,टैक्सी करोबारियों को लगा झटका

mahesh yadav

सिंचाई के पानी को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, मौके पर एक की मौत

Aman Sharma

आगरा में डेंगू का देखा जा रहा विकराल रूप, वायरल फीवर और डेंगू के मिले 12 नए मरीज

Rani Naqvi