Breaking News यूपी

भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने बरेली में किया अटल सेतु का लोकार्पण

भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने बरेली में किया अटल सेतु का लोकार्पण

बरेली: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 अगस्त को अटल सेतु का लोकार्पण बरेली में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। बता दें कि राजेश अग्रवाल भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं और बरेली कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं।

अटल सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम में सबसे पहले विधिवत तरीके से हवन पूजन किया गया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, भाजपा के कद्दावर नेता दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने बरेली में किया अटल सेतु का लोकार्पण

मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां सेतु जनता की मांग थी और इसे जनता को समर्पित किया जा रहा है। भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार क्षेत्र को और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले कर जा रही है। उन्होंने कहा कि बरेली की अगली मांग मेट्रो परियोजना है, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी से भी अनुरोध कर चुके हैं। जल्द ही यह सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिल जाएगी।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने राजेश अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वित्त मंत्री के दौरान उनके कार्यकाल में ही बरेली विकास की नई ऊंचाइयों को छू पाया है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल, शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्या, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

राज्यसभा छोड़ने के लिए सिद्धू को सलाम: केजरीवाल

bharatkhabar

धोनी समेत चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति ने पद्म अवॉर्ड से किया सम्मानित

lucknow bureua

कोर्ट में नहीं है राम जन्मभूमि का इलाज, मंदिर के पक्ष में है मुस्लिम: भागवत

shipra saxena